कोडिंग क्या है? | Mobile Se Coding Kaise Sikhe

So दोस्तों कैसे हो आप सभी लोग स्वागत है आपका हमारी आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आज आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। कोडिंग क्या है और Mobile Se Coding Kaise Sikhe यदि आप सच में जानना चाहते हैं कोडिंग क्या है और इसको मोबाइल से सीखना चाहते हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है आप यदि इसको ध्यान से आखिर तक पढ़ते है तो कोडिंग के बारे में जान जायेंगे।

कोडिंग कैसे सीखे इसके लिए आपको नीचे दी गई सभी जानकारियों को अच्छे से समझना है जिससे आपको मोबाइल की सहायता से कोडिंग सीखने में बहुत आसानी होगी। आप यदि अगर स्टूडेंट हो और सोच रहे की कोडिंग सीखना चाहिए या फिर नहीं तो आपको बता देना चाहते हैं आज के समय में आपको कोडिंग जरूर से सीखना चाहिए।

यदि अगर आप कोडिंग सीख जाते है तो आप कोडिंग से पैसे भी कमा सकते है आज के में कुछ लोग सोचते है की हमारे पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं तो हम कोडिंग नहीं सीख सकते लेकिन ऐसा नहीं है आप यदि सच में कोडिंग सीखना चाहते हैं तो आप मोबाइल से कोडिंग सीख सकते हैं और इस लेख में हमने आपको बताया भी मोबाइल से कोडिंग कैसे सीखे

 Mobile Se Coding Kaise Sikhe

कोडिंग क्या है – What is Coding

कोडिंग या प्रोग्रामिंग एक प्रकार की लैंग्वेज होती है कोडिंग को हम लोग हमारी भाषा में प्रोग्रामिंग भी कहते हैं कोडिंग के कंप्यूटर की भाषा है जिसका प्रयोग हम कंप्यूटर को अपनी बात समझाने के लिए करते है यदि आप कंप्यूटर को कुछ कहना चाहते है तो आपको कोडिंग लैंग्वेज में ही बोलना पढ़ेगा तभी आप कंप्यूटर को अपनी बात बता सकते हैं अब तो आप जान गए की कोडिंग क्या होती है।

कोडिंग के प्रकार – Types of Coding

कोडिंग लैंग्वेज कितने प्रकार की होती है तो आपको बता दें कोडिंग लैंग्वेज कई प्रकार की होती है और जिनको अलग अलग काम में यूज़ किया जाता है कुछ लैंग्वेज होती है। जिनकी मदद से हम वेब पेज बनाते है। और कुछ कोडिंग लैंग्वेज ऐसी होती है जिनका यूज़ एप्लीकेशन हो बनाने में किया जाता है कोडिंग की दुनिया में हर एक कोडिंग लैंग्वेज का अपना यूज़ होता है।

मोबाइल से कोडिंग कैसे सीखे – how to learn coding from mobile

आज के समय में कोडिंग सीखना उतना भी मुश्किल नहीं है जितना लोग बोलते है लेकिन आप में से ज्यादातर लोगो के पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है जिसके कारण आप कोडिंग नहीं सीखना चाहते लेकिन हमने आपको नीचे बताया है कि आप कोडिंग मोबाइल से कैसे सीखे लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान देना है।

कोडिंग सिखने के लिए आपको कुछ ऐप्लिकेशन की जरुरत होगी इस ऐप्लिकेशन के बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से बताया हुआ है यह ऐप्लिकेशन आपको Google Play Store पर देखने के लिए मिल जाती है। आप वहां से डाउनलोड कर सकते है और बिना लैपटॉप या कंप्यूटर के मोबाइल से घर बैठे कोडिंग सीख सकते हैं।

कोडिंग क्या होती है – What is Coding

आइये जानते है कोडिंग क्या होती है कोडिंग एक कंप्यूटर की भाषा होती है जिसके अन्दर दुनिया की सभी कोडिंग  लैंग्वेज आती है अभी आपको इतना अच्छे से समझ नहीं आ रहा होता लेकिन आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ते है। तो आपको अच्छे पता चल जाएगा कोडिंग के बारे मे

आपने मोबाइल ऐप्लिकेशन, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर, आदि का इस्तेमाल तो जरुर से किया होगा लेकिन आप यह नहीं जानते है इन सभी को कोडिंग लैंग्वेज से ही बनाया जाता है। बिना कोडिंग के आप इन सभी को नहीं बना सकते है कोडिंग को ज्यादातर लोग प्रोग्रामिंग भी बिलते है जिसमे बहुत सारी लैंग्वेज सामिल होती है।

मोबाइल से कोडिंग करें – Coding From Mobile

अगर आप लोग मोबाइल की मदद से कोडिंग को सीखना है तो इसके लिए आपको कोई लैपटॉप या कंप्यूटर की जरुरत नहीं होने वाली कोडिंग सीखने के लिए आपको कुछ ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा और आप कोडिंग करना सीख सकते है।

CODING WITH MOBILE

कोडिंग को सीखने से पहले आपको इंग्लिश भाषा को थोड़ा बहुत ज्ञान होना चाहिए तभी आप कोडिंग करना अच्छे से सीख सकते है। चलिए मान लेते है आपको इंग्लिश भाषा आती है तो आपको कोडिंग करें के लिए कुछ एप्लीकेशन की जरूरत होने वाली है जिनको आप गूगल प्ले स्टोर से बड़े आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं हमने आपको नीचे कोडिंग करने वाला ऐप के बारे में बताया है।

कोडिंग करने वाला ऐप – Coding App

आपको बताते है कोडिंग करने वाला ऐप कौन सा है? यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत आसानी से मिल जाता है और इन ऐप की मदद से आप कोडिंग को सीख सकते है नीचे हमने आपको Top 3 Best Coding App के बारे में बताया हुआ है जिनका स्तेमाल आप कोडिंग बहुत ही आसानी से सीख सकती हैं।

  • Programming Hub Learn to code
  • Learn coding programming mimoCoding  C – The offline c language compiler
  • Coding  C – The offline c language compiler

हमने आपको मोबाइल बेस्ट कोडिंग ऐप के बारे में बात दिया यदि आप इनमे से कोई एक एप्लीकेशन का भी कोडिंग सीखने के लिए स्तेमाल करते हैं तो आप कोडिंग लैंग्वेज बहुत ही कम समय में सीख सकते हैं यदि आप दिलो जान से कोडिंग को सीखते है तो आप कोडिंग का स्तेमाल करके अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। आज के समय में कोडिंग और प्रोग्रामर की मार्केट के काफी ज्यादा मांग है।

कोडिंग करने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें – How To Download Coding App

  • कोडिंग करने वाले ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करना है
  • ओपन करने के बाद आपको सर्च करना है कोडिंग ऐप का नाम जोकि हमने आपको अभी बताया था
  • नाम सर्च करने के बाद आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • डाउनलोड के बटन पर क्लिक करने के बाद ऐप को इनस्टॉल कर लेना है।
  • इनस्टॉल करने के बाद आप ऐप में कोडिंग करना शुरु कर सकते हैं।
  • यदि आप कोडिंग के नाम भूल गए तो आप इनमे से कोई एक डाउनलोड कर सकते हैं
  • Programming Hub Learn to code, Learn Coding Programming Mimo, Coding  C – The Offline C language Compiler

कोडिंग कहां से सीखे – Where to Learn Coding

फ्री में कोडिंग कैसे सीखे दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं आज के समय में आप कोडिंग को घर बैठ कर फ्री में सीख सकते हैं आपको कहीं भी जाने की कोई भी जरुरत नहीं है अब आपमें से बहुत से लोगों के मन में सवाल आया होगा की घर बैठे फ्री में कोडिंग आखिर कैसे सीख सकते हैं।

दोस्तों यदि आप कोचिंग या इंस्टिट्यूट में जाकर कोडिंग सीखते हैं तो आपको बहुत ज्यादा फीस देना पढ़ेगी जोकि हर स्टूडेंट नहीं दे करता है लेकिन हर स्टूडेंट फ्री में कोडिंग जरुर से सीख सकता है और कोडिंग सीख कर पैसे कमा सकता है चलिए आपको बताते हैं कोडिंग को फ्री में कैसे सीखा जाये।

YouTube

कोडिंग को फ्री में सीखने के लिए सबसे अच्छी जगह YouTube है आप यूट्यूब की मदद से कोडिंग को घर बैठे बिना एक भी पैसा खर्च करे सीख सकते है क्यूंकि कोडिंग लर्निंग से संबधित यूट्यूब पर काफी ज्यादा विडियो उपलब्द है जिनको देख कर आप कोडिंग को सीख सकते हैं।

Website

यूट्यूब के बाद जो दूसरा सबसे सही और आसान तरीका कोडिंग सीखने का मुझे जो लगता है वो वेबसाइट है इंटरनेट पर काफी वेबसाइट ऐसी हैं। जोकि स्टूडेंट को फ्री में कोडिंग सीखा रहीं है और उनको पैसे कमाने के काबिल बना रहीं है इन वेबसाइट पर आपको कोडिंग से संबंधित सभी कोड फ्री में देखने को मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप कोडिंग सीख सकते हैं।

कोडिंग लैंग्वेज प्रकार और नाम – Coding Language Types and Name

आपको यह तो पता चल गया है की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कितने प्रकार की होती है आइये यह और जानते है की कोडिंग लैंग्वेज कितनी होती है कोडिंग लैंग्कावेज के क्या नाम क्या है। दोस्तों प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तो बहुत सारी होती है जिनमे से हम आपको ज्यादातर उपयोग होने वाली लैंग्वेज के नाम बताते है।

1. HTML
2. JAVA
3. C LANGUAGE
4. C++
5. C#
6. JAVA SCRIPT
7. PYTHON
8. RUBY
9. PHP
10. LUA
11. DELPHI
12. VBA
13. POWER SHELL
14. REBOL
15. JULIA
16. KOTLIN

हमने आपको जो अभी 16 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के नाम बताये है यह तो ज्यादातर स्तेमाल होने वाली लैंग्वेज है इनके अलावा भी इतनी सारी लैंग्वेज है जिनको सीखते सीखते आपको कई साल का समय भी लग सकता है। यदि आप हमारे द्वारा बताई गई लैंग्वेज को सीख लेते है तो आपको और बंकि की सभी लैंग्वेज सीखने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

पहली कोडिंग लैंग्वेज कौन सी सीखे – What was the first coding language to learn

पहली कोडिंग लैंग्वेज कौन सी सीखे यह सवाल हमारे और आप सब के मन में जरुर से आता है और सबसे ज्यादा स्टूडेंट यही पर गलती करते एक गलत लैंग्वेज का चयन करके आप यह गलती मत करना हम आपको बताते हैं की आपके लिए कौन सी लैंग्वेज सबसे बेस्ट है जिनको आप शुरूआत में सीख सकते हैं।

दोस्तों जब हमने कोडिंग सीखना शुरु किया था तब हमने C Language को सबसे पहले सीखा था इसको सीखने का सबसे बड़ा रीजन यह था कि C Language को सीखना बहुत आसान है और C Language आज के समय में कुछ ज्यादा ही स्तेमाल करी जाती है आप यदि एक बार C Language को पूरी तरह से सीख जाते हैं।

तो आपके लिये बंकि लैंग्वेज को सीखना काफी आसान हो जाता है इसके अलावा अगर आपको लगता है कि C Language को आप शुरुआत में नहीं सीख सकते तो C Language के बदले में आप Python लैंग्वेज को सीख सकते है Python लैंग्वेज एक सरल और पॉवर फुल लैंग्वेज है जिसका स्तेमाल काफी जगह पर किया जाता है।

Conclusion

आपको आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की कोडिंग क्या होती है और मोबाइल से कोडिंग कैसे करें इसके साथ और भी अन्य जानकारी उपलब्द करवाई है मुझे पूरी उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला होगा।

हम हर आर्टिकल को लिखने से पहले काफी ज्यादा रिसर्च करते है जिससे हम आपको एकदम सही जानकारी उपलब्द करवा सकें और आपको कुछ नया सीखा सकें आप अगर इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर करते हैं तो उनको भी पता चल सकेगा की मोबाइल से कोडिंग कैसे कसते हैं।

Read More

FAQs

क्या मोबाइल से कोडिंग सीख सकते हैं?

यह बात सच है मोबाइल की मदद से कोडिंग सीखी जा सकती है इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Programming Hub Learn to code एप डाउनलोड करना है इस में आप कोडिंग सीख सकते है।

कोडिंग कितने प्रकार के होते हैं?

कोडिंग के बहुत से प्रकार होते है जैसे की हम अपनी बात को समझाने के लिए हिन्दी, इंग्लिश, मराठी, भोजपुरी, नेपाली जैसी भाषा का प्रयोग करते है वैसे ही कंप्यूटर को अपनी भाषा समझाने के लिए हम कोडिंग लैंग्वेज का स्तेमाल करते है।

कोडिंग में कितनी भाषा होती है?

कंप्यूटर को हमारी भाषा समझाने के लिए कोडिंग का उपयोग किया जाता है जिसमे की लगभग 8,945 कोडिंग भाषा होती है जिनकी मदद से हम कंप्यूटर को अपनी बात समझा सकते है।
शेयर करें

Leave a Comment