2 In 1 Vines Success Story In Hindi | जानिए क्यों है इतने पोपुलर?

2 In 1 Vines यूट्यूब का एक जाना माना नाम है आप में से ज्यादातर लोग इनको जानते ही होंगे लेकिन दोस्तों आज हम 2 In 1 Vines Team के बारे में विस्तार से बात करने वाले है जिसमे हम आपको बताएँगे कि इस टीम में कितने मेंबर है और किस मेंबर का क्या काम है इसके साथ ही आपको यह भी बताएँगे।

2 In 1 Vines Team के हर एक मेंबर को कितनी सैलरी मिलती है और वह हर महीने कितने की कमाई कर लेते है। अगर आप लोग 2 In 1 Vines Team के बारे में एकदम विस्तार से जानना चाहते है तो इस लेख को आखिर तक पढ़े जिससे आपको 2 In 1 Vines Team के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकरी प्राप्त हो सके।

2 In 1 Vines Team अपने यूट्यूब चैनल पर फनी विडियो बनाते है जोकि लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती हैं। जिसकी वजह से इनको इतने लोग जानते है और सोशल मीडिया पर फॉलो करते है 2 In 1 Vines Team जिस तरीके से यूट्यूब के जरिये पैसे कमा रही है ऐसे में हर व्यक्ति जानना चाहता है की वह महीने के कितने पैसे कमाते हैं।

2 In 1 Vines 2

2 In 1 Vines Team क्या है

2 In 1 Vines एक यूट्यूब चैनल है जिसको तीन लोग मिल कर चलाते है Monu, Shane Alam, Shazi यह तीनो लोग इस चैनल पर मिलकर विडियो बनाते है। इन तीनो के अलावा भी इनकी टीम में काफी लोग है उनके बारे में हम थोड़ी देर से बात करेंगे उससे पहले आप यह तो जान गए की 2 In 1 Vines Team क्या है।

2 In 1 Vines Team की शुरूआत कब हुई

दोस्तों ऐसा नही है कि 2 In 1 Vines Team कोई बहुत पुरानी टीम को यह अभी कुछ सालो से ही चल रही है। इस टीम को तीन लोगों ने मिलकर 2018 को बनाई थी शुरुआत में इस टीम में 3 से ज्यादा लोग थे लेकिन समय बदलने के साथ इनके टीम वाले भी इनको छोड़ कर चले गए।

इसके बाद भी इन तीनों ने हार नहीं मानी और कॉमेडी विडियो बनाते रहे और आज के समय में इनकी टीम में तीस से कई ज्यादा मेंबर मौजूद है जोकि इनको कॉमेडी विडियो शूट करने में मदद करते है और एक्टिंग भी करते है कुछ ही समय में 2 In 1 Vines Team के यूट्यूब चैनल पर 2 मिलियन सब्सक्राइबर होने वाले है।

2 In 1 Vines Team

2 In 1 Vines Team Success Story

2 In 1 Vines Team Success Story यह बात उस समय की है जहां लोग कैमरे के सामने आने से डरते थे लेकिन इन लोगों ने अपने डर को अपनी ताकत बनाया और यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने लगे इनकी विडियो देखकर कुछ लोगो ने इनको भला बुरा भी कहा लेकिन इन तीनों ने किसी की भी बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

इन्होंने 1 अप्रेल 2018 से कॉमेडी विडियो बनाने की शुरुआत की जैसा की हमने आपको बताया शुरुआत में 2 In 1 Vines Team को काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ा। लेकिन वह लोगों को ध्यान में रखकर विडियो बनाते थे जिसके कारण लोग भी उनकी विडियो को देखना पसंद करने लगे।

वैसे तो 2 In 1 Vines के चैनल पर उतने कुछ खास व्यूज आते नहीं थे लेकिन जब से उन्होंने Round2hell के साथ Gold | Round2hell | R2h | 2 IN 1 VINES विडियो बनाई है। तब से उनकी विडियो पर व्यूज बड़ गए और आज के समय में उनकी हर विडियो मिलियन व्यूज के पार जरी है लेकिन 2 In 1 Vines के लिए यहां तक पहुंचना इतना भी आसान नहीं था।

2 In 1 Vines YouTube Income

2 In 1 Vines YouTube Income के बारे में हर व्यक्ति जानना चाहता है क्यूंकि इस चैनल पर काफी अच्छे व्यूज आते है और स्पॉन्सरशिप भी काफी महंगी मिलती है जिसकी वजह से इनकी इनकम कई गुना बड़ जाती है वैस 2 In 1 Vines अपने चैनल पर कई तरीकों से पैसे कमाते है जिसमे वह सबसे ज्यादा पैसे यूट्यूब एड्स, स्पॉन्सरशिप, चैनल मेंबर आदि से कमाते है।

2 In 1 Vines ने आज तक पब्लिक के सामने नहीं बताया की उनकी एक महीने की यूट्यूब इनकम कितनी है लेकिन हमारी के अनुसार रिसर्च 2 In 1 Vines की हर महीने की इनकम 5 लाख से 10 लाख रुपये के बीच में है इससे थोड़ी ज्यादा या कम भी हो सकती है लेकिन एवरेज इतनी ही होती है।

2 In 1 Vines Team List 2023

2 In 1 Vines Team मेंबर के नाम कुछ इस प्रकार से है –

  1. Monu
  2. Shane Alam
  3. Shazi Hasan
  4. Anas Malik
  5. Mohd Rihan
  6. Ashman Saifi
  7. Azeem Ahmad
  8. Suhail
  9. Sarfaraz
  10. Nazir Ahmad
  11. Rahil Saifi
  12. Ayan Saifi
  13. Azeem Ahmed
  14. Talib Saifi
  15. Naeem Saifi

दोस्तों आज के समय में 2 In 1 Vines की टीम में 15 मेंबर के लगभग है जोकि कॉमेडी विडियो बनाने में उनकी मदद करते है। इन 15 लोगों में से तीन मुख्य किरदार है जिनको आप हर विडियो में देखते है Monu, Shane, Alam Shazi Hasan आइये अब आपको इन तीनो के बारे में जानकारी देते है।

2 In 1 Vines Team Monu Biography

YouTuber Monu Biography: मोनू का जन्म UP के Moradabad शहर के एक छोटे टाउन Pakbara में 1 जून 2000 में हुआ था। मोनू जब छोटे थे तब से ही उनको लोगों को हसाना कफी अच्छा लगता था और बचपन में वह अपने दोस्तों को काफी ज्यादा हसाया करते थे।

मोनू ने बताया कि जब वह स्कूल में थे तब से ही उनको यह सब करना अच्छा लगता था मोनू अपने स्कूल की हर प्रतियोगिता में भाग लेते थे जिससे स्कूल के सभी बच्चे उनको पसंद करने लगे थे इन्होंने अपनी पढ़ाई PRS PUBLIC SCHOOL PAKBARA MORADABAD से पूरी की थी।

Screenshot 25 1

जब वह स्कूल में थे तब उनकी मुलाकात Shane Alam से हुई मुलाकात के कुछ ही दिनों में इनकी दोस्ती बहुत अच्छे से हो गई और अब यह दोनों मिलकर अपने दोस्तों को हसाया करते थे। इसके अलावा अगर हम मोनू के पिता की बात करें तो वह मुरादाबाद के पक्बरा में कोई छोटा सा बिजनेस करते है।

2 In 1 Vines Team Shane Alam Biography

Shane Alam एक मुस्लिम धर्म से बिलोंग करते हैं इनका जन्म 13 मार्च 1998 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में हुआ था शाने आलम भी एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करते हैं शुरुआत के दिनों में शाने आलम को अपनी लाइफ में काफी महनत करनी पड़ी थी लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी थी।

शाने आलम के अपने स्कूल के तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपने एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की जिस पर वह तीनो लोग मिलकर कॉमेडी विडियो बनाने लगे जोकि लगो को काफी ज्यादा पसंद आने लगी विडियो बनाने के साथ ही शाने आलम आपकी पढ़ाई भी किया करते थे।

Screenshot 27 1

शाने आलम ने भी आपकी पढ़ाई PRS PUBLIC SCHOOL PAKBARA MORADABAD से ही पूरी करी है। शाने आलम को भी उनके टीचर काफी पसंद किया करते थे क्यूंकि वह टीचर्स को हमेशा हसाया करते थे जिस वजग से टीचर उनको पसंद करते थे।

अगर हम शाने आलम के माता – पिता की बात करें तो इनके पिता मुरादाबाद शहर में एक प्राइवेट जॉब करते हैं और इनकी मम्मी एक हाउस वाइफ है जोकि अपने घर का काम करते हैं इसके अलावा इनका एक भाई और एक बहन भी है जिनको शाने आलम बहुत प्यार करते हैं।

2 In 1 Vines Team Shazi Hasan Biography

Shazi Hasan 2 In 1 Vines चैनल की जान है इनके बिना 2 In 1 Vines चैनल अधूरा है क्यूंकि शाजी हसन एक बहुत अच्छे एक्टर है, जोकि आपकी एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं लेकिन शुरुआत से वह ऐसे नहीं थे उनको एक्टिंग में कुछ खास शौक नहीं था लेकिन समय के साथ उनकी रुची एक्टिंग में बड़ने लगी।

उनकी एक्टिंग के प्रति रुची बड़ने का मुख्य कारण यह भी है कि जब वह स्कूल में थे तब उनकी मुलाकात मोनू और शाने आलम से हुई जिसके कारण उनको भी एक्टिंग में रुची आ गई और वह उन दोनों के साथ मिलकर यूट्यूब पर विडियो बनाने लगे यूट्यूब पर शाजी हसन को काफी लोग प्यार करते हैं और उनको सोशल मीडिया पर भी फॉलो करते है।

Screenshot 26 1

आपको बता देना चाहते है कि शाजी हसन का भी जन्म उत्तर प्रदेश के शहर मुरादाबाद में 26 जनवरी 1999 में हुआ था। इसके साथ हम अगर इनके परिवार की बात करें तो इनके परिवार में इनके पिता कोई एक प्राइवेट जॉब करते है मम्मी में बारे में जानकारी मिल नहीं पाई है इसके साथ ही इनकी एक बहन है जोकि अभी पढ़ाई करती हैं।

2 In 1 Vines Team Director Of Photography Artist

आप यदि 2 In 1 Vines चैनल की विडियो देखते है तो अपने यह अक्सर सोचा होगा की आखिर 2 In 1 Vines की विडियो का डायरेक्टर और फोटोग्राफी कौन है तो आपको बता देना चाहते हैं इनकी आज के समय में उनकी हर विडियो के Director Of Photography Chetan Jaitpuriya करते हैं।

Chetan Jaitpuriya पिछले कुछ सालों से 2 in 1 vines चैनल के लिए काम कर रहे हैं जिसकी वजह से 2 in 1 vines की विडियो इतनी अच्छे से आ पाती है। अगर इनकी इनकम की बात करें तो अभी तब उन्होंने बताया नहीं है कि उनकी मंथली इनकम कितनी है।

2 In 1 Vines Video Editing Artist

मैं इनकी हर विडियो देखता हूँ और मुझे हर विडियो में इनकी एडिटिंग बहुत ही अच्छी लगती है एक बार भाले कोई इनका एक्टर एक्टिंग भले ही अच्छी न करे लेकिन एडिटिंग इनकी हर विडियो की बहुत शानदार होती है इतनी अच्छी एडिटिंग का मुख्य कारण यह है कि इनकी एडिटिंग खुद Shahzi Hasan और Ashman Saifi करते हैं।

2 In 1 Vines Thumbnail Artist

2 In 1 Vines चैनल की हर विडियो अच्छी होने के साथ उनके चैनल की Thumbnail भी काफी अच्छी होती है यह एक मुख्य कारण हो सकता है उनके मिलियनस में व्यूज आने का अगर हम आपको बताए उनकी वीडियोस के लिए Thumbnail कौन बनाता है तो उनका नाम Ashman Saifi यह यह एडिटिंग के साथ Thumbnail भी बनाते हैं।

2 In 1 Vines VFX Artist

दोस्तों मुझे 2 In 1 Vines की विडियो की सबसे जो अच्छी बात लगती है वह उनकी विडियो के VFX होते हैं अगर आपने उनकी विडियो देखि होगी तो आपको यह अच्छे से पता होगा की वह इतने अच्छे VFX बनाते हैं उनके इतने अच्छे VFX बनाने से ही उनके चैनल पर इतने अच्छे व्यूज आते हैं।

Conclusion

हमने आज इस ब्लॉग पोस्ट में जाना कि 2 In 1 Vines Succes Story क्या रही और इसके साथ ही हमने आपको 2 In 1 Vines Team के सभी मेंबर के बारे में बताया साथ ही उनकी बायोग्राफी भी आपको बताई इस ब्लॉग पोस्ट को लिखने से पहले हमने काफी रिसर्च की इसके बाद हम इस लेख को लिख रहे हैं।

दोस्तों मुझे पूरी उम्मदी है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और यदि पसंद आया हो तो अपने परिवार वालों के साथ और दोस्तों के साथ इस जानकारी को जरुर से शेयर करें ताकि उनको भी 2 In 1 Vines Team की Succes Story पता चल सके।

Read More

FAQs

Q. 2 In 1 Vines Team में कितने मेंबर हैं?

Ans आज के समय में 2 In 1 Vines Team में कुल 15 मेंबर मौजूद हैं।

Q. 2 In 1 Vines के मुख्य किरदार कौन से हैं?

Ans 2 In 1 Vines Team के तीन मुख्य किरदार हैं। Monu, Shane Alam, Shazi Hasan

शेयर करें

Leave a Comment