Garima Lohia (UPSC Topper) Biography In Hindi

Welcome Back दोस्तों कैसे हो आप सब आज हम आपको इस लेख में UPSC Garima Lohia Biography के बारे में बताने जा रहे हैं। गरिमा लोहिया ने अभी हालि में UPSC EXAM में टॉप किया है जिसकी वजह से ज्यादातर लोग Garima Lohia की ही बात कर रहे हैं।

हम आपको आज इस लेख के माध्यम से बताने वाले है कि Garima Lohia ने Upsc कैसे पास करी और साथ ही आपको यह भी बताएँगे Garima Lohia Age, Career, Education, Falimy Boyfriend आदि जैसी सभी जानकरी आपको आज इस एक ही लेख के अन्दर देखने को मिल जाती है जिससे आपको किसी और वेबसाइट जाना न पढ़े।

UPSC EXAM को पास करना इतना भी आसान काम नहीं है क्यूंकि भारत के 80% स्टूडेंट UPSC EXAM की तैयारी करते है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी नही होना की Garima Lohia भी उन स्टूडेंट में से आती है जिन्होंने पूरी पूरी रात जागकर पढ़ाई की और पूरे भारत में दूसरा स्थान हासिल किया।

Garima Lohia की इस सफलता को देख कर उनके फैमिली और चाहने वाले बहुत खुश है क्यूंकि गरिमा लोहिया ने पूरे भारत में दूसरा स्थान हासिल किया है। आइये अब आपको गरिमा लोहिया के बारे में जानकारी देते है जिसको पढ़कर आपका नॉलेज काफी बड़ने वाला है।

Garima Lohia

UPSC क्या है

यूपीएससी (UPSC) भारतीय संघ लोग सेवा आयोग का पूरा नाम है UPSC भारत की अहम् परीक्षाओं में से एक है जोकि हमारी भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाती है यूपीएससी की परीक्षा भारतीय नागरिकों के लिए नौकरियों की भर्ती करने के लिए जिम्मेदार होगा है यदि आप इस यूपीएससी परीक्षा में पास हो जाते है तो आप किसी प्रशासनिक और राजनीतिक पदों को भरने के लिए होती है।

जैसे कि आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा), आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा), आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा), आईआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) आदि। दोस्तों यूपीएससी का मुख्य उद्देश भारत सरकार की विभिन्न सिविल सेवा पदों की भर्ती करना है।

जो केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग से आयोजित की जाती है। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए संघीय लोक सेवा आयोग अध्ययन सामग्री, प्रश्न पत्र, और परीक्षा प्रक्रिया को संचालित करता है। यह परीक्षा माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होती है।

यूपीएससी परीक्षा में विभिन्न चरण होते हैं जैसे कि प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। परीक्षा में उम्मीदवारों की सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता, नैतिकता, साक्षरता, अनुभव, और व्यक्तिगतिका मूल्यांकन किया जाता है। प्रशिक्षण और तैयारी के बाद सफल उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों के लिए चयनित किया जाता है।

Who is (UPSC Topper) Garima Lohia

गरिमा लोहिया बिहार के बक्सर की एक सुन्दर व स्मार्ट महिला हैं। गरिमा लोहिया ने IAS अधिकारी बनने के लिए UPSC की परीक्षा दी और पहली बाद परीक्षा देने में ही वह पास हो गई पास होने के साथ उन्होंने पूरे भारत के अन्दर अपना दूसरा स्थान हासिल किया। गरिमा लोहिया का जन्म भारत के बक्सर नामक स्थान में एक हिन्दू परिवार में हुआ था गरिमा का पालन उनकी माता की निगरानी में हुआ था।

Garima Lohia बिहार के बंगला घाट नामक शहर में एक चर्च के पास रहती है। गरिमा लोहिया के पिता का नाम मनोज लोहिया है गरिमा के पिता बंगला शहर में कोई काम किया करते थे, लेकिन साल 2015 में गरिमा लोहिया के पिता की मृत्यु हो गई थी तब से उनकी माता ने ही उनका पालन पोषण किया है इसके अलावा गरिमा लोहिया की एक छोटी बहन भी है जिका नाम आस्था लोहिया है।

IAS garima lohia Biography

Garima Lohia (UPSC Topper) Biography

Garima Lohia का जन्म 14 March 1997 को बिहार के बक्सर में हुआ था। गरिमा लोहिया एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करती है इनको बचपन से ही एक आईएस बनने का सपना था जिसके लिए गरिमा ने अपनी तरफ से वो सब कुछ किया जिससे उनका आईएस बनने का सपना पूरा हो सके।

गरिमा लोहिया के पिता मनोज लोहिया का 2015 में निधन हो गया था जिसके बाद से गरिमा की पढ़ाई का पूरा खर्चा उनकी माता सीता बाई लोहिया पर आ गया था। लेकिन उनकी माता और गरिमा ने कभी हार नही मानी क्यूंकि गरिमा ने सोच लिया था उनको एक आईएस ऑफिसर बनकर रहना है लेकिन उन्होंने रात रात भर पढ़कर पहली बार में ही आईपीएस की परीक्षा पास कि और पूरे भारत में अपना दूसरा स्थान बनाया।

NameGarima Lohia
ProfessionIAS Officer
Famous ForUPSC Exam #2 Rank in India
Date Of Birth14 March 1997
Birth PlaceBuxar Bihar India
ReligionHindu
Age26 Year Old
NationalityIndian
Home TownBuxar Bihar India
Height5.4 Feet
Eyes ColorBlack
Hair ColorBlack
Figure Size28
EducationBachelor of Commerce
HobbiesBooks Reading
BoyfriendTo Be Update
Marrital StatusUnmarried
Net WorthTo Be Update

Garima Lohia Age, Height, Weight

Garima Lohia Age: गरिमा लोहिया का जन्म 14 March 1997 को बिहार के बक्सर में हुआ था। आज के समय में गरिमा की उम्र 26 साल है इसके अलावा गरिमा की हाइट 5.4 फीट और वेट 55 किलोग्राम के लगभग है।

Garima Lohia Education & Qualification

Garima Lohia को बचपन से ही पढ़ाई करने का काफी शौक रहा था वह वास्तव में पढ़ाई में काफी अच्छी थी।उसके शिक्षक हमेशा उसके बारे में अच्छी बातें करते थे और सोचते थे कि वह भविष्य में बहुत अच्छा काम करेगी और नाम कमाएगी दोस्तों अगर में गरिमा लोहिया के स्कूल की बात करें।

गरिमा लोहिया ने अपनी 1th class से लेकर 10th तक की पढ़ाई Woodstock School Buxar Bihar से की थी इसके बाद वह अपनी 11th से लेकर 12th तक की पढ़ाई Sunbeam School Bhagwanpur Varanasi Uttar Pradesh से पूरी करी है।

गरिमा लोहिया पढाई में अच्छी थी जिसके कारण वह अपना एडमिशन Kirori Mal College Delhi में करवा लेती हैं गरिमा इस कॉलेज से आपकी पढ़ाई पूरी करती है इन्होंने ग्रेजुएशन में Bachelor’s Degrees in Commerce किया ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद गरिमा आईएस बनने की तैयारी करने लगी।

School1th to 10th class Woodstock School Buxar
11th to 12 class Sunbeam School Bhagwanpur Varanasi Uttar Pradesh
CollegeKirori Mal College Delhi
GraduationBachelor’s Degrees in Commerce

Garima Lohia Family Information

Garima Lohia की मम्मी का नाम सीता बाई लोहिया और पापा का नाम मनोज लोहिया है गरिमा लोहिया के पापा कोई छोटा मोटा काम करते थे लेकिन 2015 में अचानक उनका निधन हो गया था गरिमा लोहिया के एक छोटी बहने भी है जिसका नाम आस्था लोहिया है यह सभी एक साथ एक ही घर में रहते हैं।

FatherManoj Lohia
MothersSita Lohia
BrotherTo be update
SisterAstha Lohia
Best friendTo be update
BoyfriendTo be update

Garima Lohia Income Salary

एक आईएस अधिकारी का वेतन भारत सरकार द्वारा तय किया जाता है और यह वेतन आईएस ऑफिसर की रैंक पर निर्भर करता है जैसे की वह कितने समय काम करते हैं उनके ड्यूटी आने का समय क्या है आदि चीजों पर निर्भर करती है वर्तमान में एक आईएस अधिकारी को हम महीने 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये के बीच में सैलरी मिलती है।

इसके साथ एक आईएस ऑफिसर को कई प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है जैसे हेल्थ, यात्रा, सुरक्षा, पेंशन आदि सुविधा प्रदान करी जाती है जिसके एक आईएस ऑफिसर की काफी अच्छी कमाई हो जाती है।

Garima Lohia Favourite & Hobbies

दोस्तों आपको तो सायद पता होगा कि हर व्यक्ति की होब्बिएस अलग – अलग होती है उसी प्रकार गरिमा लोहिया की होब्बिएस भी हम सबसे से काफी मिलती जुलती है जैसे बोब्बिएस में उनको बुक्स पड़ना पसंद है।

BikeTo be update
CarTo be update
ColorBlack, Blue
ActorTo be update
ActressKatrina Kaif, Alia Bhatt
FootballerTo be update
CricketerVirat Kohli
SingerArijit Singh, Salena Gomez
FoodTo be update
MovieAvtar
ProfessionIAS

Garima Lohia Boyfriend

दोस्तों आज के समय में गरिमा लोहिया की शादी नही हुई लेकिन आप में से बहुत सारे लोग यह जानना चाहते है कि आईएस गरिमा लोहिया का कोई बॉयफ्रेंड है या फिर नही लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं आज के समय में गरिमा लोहिया का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है।

Garima Lohia Social Media

दोस्तों आप और हमारी तरह गरिमा लोहिया भी सोशल मीडिया का स्तेमाल करती हैं लेकिन वह बहुत कम टाइम के लिए स्तेमाल करते हैं वह सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम का स्तेमाल करती हैं उनके इंस्टाग्राम पर आज के समय में 11K से ज्यादा Followers और 1 हजार से ज्यादा लोगों को वह फॉलो करती हैं।

Garima Lohia About Facts

  • गरिमा लोहिया के इंस्टाग्राम पर 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है।
  • गरिमा लोहिया अपनी फैमिली से साथ रहती है।
  • इसके अलावा वह डेली बुक्स पड़ती हैं।
  • गरिमा लोहिया डांस बहुत अच्छा करतीं है।
  • गरिमा लोहिया चाय भी काफी अच्छी बनातीं है।
  • गरिमा लोहिया किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करती है।

Conclusion

आज हमने गरिमा लोहिया के बारे में लिखा, जिन्होंने एक आईएस परीक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हमने उसके बारे में बहुत सी जानकारी दी। हमें आशा है कि आपने कुछ नया सीखा है और अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते हैं।

Read More

FAQs

गरिमा लोहिया का जन्म कब और कहां हुआ?

गरिमा लोहिया का जन्म 14 March 1997 को बिहार के बक्सर में हुआ था।

गरिमा लोहिया की उम्र कितनी है?

गरिमा लोहिया 2023 में 26 साल की हैं।

गरिमा लोहिया की बहन कौन है?

गरिमा लोहिया की बहन का नाम आस्था लोहिया है जोकि गरिमा के साथ में रहती हैं।

शेयर करें

Leave a Comment